Books homeopathy in hindi

homeopathy in hindi

होमीओपॅथी  के सहकारी मित्रो एवं पाठको,
अपनी पुस्तक “होमीओपॅथी; एक त्वरित एवं मृदू चिकित्सा पध्द्ती”आप लोंगो के हाथों में देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही हैIवास्तव में यह पुस्तक अपने चिकित्सकीय जीवन के अनुभावों को होमिओपॅथी जगत और आम आदमी के साथ बाँटने का एक विनम्र प्रयास हैI

गंभीर एवं असाध्य रोगो से ग्रसित रोगींयों का आना, उन पर होमिओपॅथी के जनक डॉ. हानीमन के बताये हुए सरलमूल सिंद्धांतो के अनुसार चिकित्सा करना, फिर रोगी को अद्भुत गति से ठीक होते देखना, एक अनन्य आनंद रहा मेरे लियेIआनंद बाँटनेसे विस्तार पाता हैIइस आनंद को हिंदी पुस्तक के रूप में लाकर आप सबके साथ बाँटना चाहता थाIईश्वर की दया से यह स्वप्न अब पुरा हो रहा हैI

इस पुस्तक के लिये मैने अधिकांश जटील एवं असाध्य प्रकरणों का ही चयन किया हैIहर मामले की व्हिडियो शूटिंग की गयीIमरीज के साक्षात्कार को सरल हिंदी में लिखने का प्रयास किया गया हैIहर रोगी का किया गया साक्षात्कार, निरीक्षण एवं अन्य संबंधित तथ्य चयन की गयी औषधी की आवश्यकता को समझने में सहायक सिद्ध होंगेI
होमिओपॅथी के मेरे  अभ्यास में 30c की खुराक सामान्यतः अधिकतम प्रभावी सिद्ध हुई हैIस्वाभाविक है की पुस्तक में वर्णित अधिकांश रोगींयों को 30c की खुराक ही दी  गयीIकिसी कारावास 30c की खुराक यदि उपलब्ध नहीं थी तो 6c दि गयी जो समान रूप से प्रभावी सिद्ध हुई Iअपने अनुभव के आधार पर मैं दावे से कह सकता हूँ कि होमिओपॅथी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है सही औषधि का चयन , न कि खुराक काIदवा का प्रभाव और आवश्यकता अनुसार पुनर्निरीक्षण भी लिखित स्वरूप में प्रकरणों में दिया गया है Iजहाँ आवश्यक लगा दवा का निकटतम विकल्प भी वर्णित किया गया हैI

मेरा अनुरोध है कि इस पुस्तक को केवल एक होमिओपॅथ के अनुभवों के रूप में लिया जायेIआपके अनुभव भिन्न हो सकते हैIमहत्त्वपूर्ण है होमिओपॅथी की त्वरित ऐवं मृदू उपचार पद्धती से जुडे शाश्वत सत्य , महत्वपूर्ण है होमिओपॅथी की सूर्यप्रकाश सी उज्ज्वल प्रभावी चिकित्सा पद्धतीI
होमिओपॅथी के माध्यम से मानवमात्र की सेवा के लिये एवं होमिओपॅथी के विस्तार के लिये मुझे आप सब का सहयोग चाहियेIआप सब काउत्साहवर्धन एवं प्रतिसाद चाहियेIआपके साथ का विश्वास लिये,

होमिओपॅथी का एक सनातन छात्र
डॉ. अमरसिंह निकम

News and Update
Online Treatment
New Patient Registration
 
New Workshop Registration
 
Courier Service